IPL 2020: MS Dhoni, Shane Watson & Co show-off their dance in CSK's New Jersey Video |वनइंडिया हिंदी

2020-09-16 127

Chennai Super Kings have had a turbulent build-up to the Indian Premier League (IPL 2020) but things are slowly falling in place for the league’s most consistent team. The practice sessions are on in full tilt and so is all the fun that is associated with the IPL.
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल यह टूर्नामेंट भारत की जगह यूएई में खेला जा रहा है। फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी मस्ती भी कर रहे हैं।
#CSKJerseyVideo #MSDhoni #MSDhoniDance